जनसेवा में शिरडी का उदाहरण सबसे आगे है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 


जनसेवा में शिरडी का उदाहरण सबसे आगे है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी





पीएम ने कहा कि देश के हर गरीब को घर देना हमारी सरकार का लक्ष्‍य है. जनसेवा में शिरडी का उदाहरण सबसे आगे है. गरीबों के कल्‍याण के लिए शिरडी से बेहतर जगह और कोई नहीं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिरडी में कई योजनाओं का शिलान्‍यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में साईं बाबा की नगरी शिरडी में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के कुछ लाभार्थियों को मकानों की चाभियां सौंपी. इसके बाद पीएम ने कहा कि देश के हर गरीब को घर देना हमारी सरकार का लक्ष्‍य है. जनसेवा में शिरडी का उदाहरण सबसे आगे है. गरीबों के कल्‍याण के लिए शिरडी से बेहतर जगह और कोई नहीं. 


दरअसल, शिरडी के साईं बाबा को समाधि लिए हुए शुक्रवार (19 अक्टूबर) को 100 साल पूरे हो रहे हैं. इस खास मौके पर बाबा के दरबार में खास आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए आज सुबह शिरडी पहुंचे, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. शिरडी पहुंचकर उन्होंने बाबा का आशीष लिया और विशेष पूजा-अर्चना की और विशेष आरती में भी शामिल हुए. 


पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के कुछ लाभार्थियों को मकानों की चाभियां सौंपी और उनसे बातचीत की. प्रधानमंत्री सरकार की किफायती आवास योजना के 40,000 लाभार्थियों के लिए आयोजित 'ई-गृह प्रवेश' समारोह में शामिल हुए.