शिरडी साई बाबा स्कूल में मैथ किवज कॉम्पटीशन का आयोजन

 


शिरडी साई बाबा स्कूल में मैथ किवज कॉम्पटीशन का आयोजन


महोबा: पनवाडी़ ब्लॉक के निस्वारा ग्राम में आज शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा में मैथ किवज कॉम्पटीशन का आयोजन हुआ. यह कॉम्पटीशन प्रधानाचार्य एस त्रिपाठी एवं मैथ विभाग के सुरेंद्र राजपूत की देख रेख में सम्पन्न हुआ. जिसमें चार ग्रुप में स्टूडेंट ने भाग लिया जो क्रमश: इस प्रकार से रहा- अरावली, शिवालिक, उदयगिरि, नीलगिरी.


 


यह प्रतियोगिता 10राउंड में चली जिसमे 23 अंक पाकर शिवालिक ग्रुप ने प्रथम स्थान पाया व अरावली ने 22 अंक पाकर द्वितीय स्थान पाया व तृतीय स्थान नीलगिरी ने पाया प्रतियोगिता. जिसमें संचालिका गीतांजलि सेंगर रही व जज नितिन व तिवारी रहे.


 


 


आपको बता दें कि अंत में प्रधनाचार्य घनश्याम त्रिपाठी नेज कहा कि हमारे चैयरमैन डॉ मोतीलाल गुप्ता का लक्ष्य है अच्छी से अच्छी शिक्षा देना छात्रों को प्रतियोगिताओ से स्टूडेंट्स में निखार आता है. इस दौरान समस्त अधयापक व छात्र उपस्थित रहे.