श्री शिरड़ी साईं मंदिर में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

 


श्री शिरड़ी साईं मंदिर में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन


कुरुक्षेत्र | श्री शिरडी साईं मंदिर में पहुंचे साईं भक्तों ने पूजा में भाग लिया। कई भक्तों ने मंदिर में मुराद पूरी...


कुरुक्षेत्र | श्री शिरडी साईं मंदिर में पहुंचे साईं भक्तों ने पूजा में भाग लिया। कई भक्तों ने मंदिर में मुराद पूरी होने पर साईं बाबा के दर्शन करके भंडारा लगाया। संस्थापक डॉ. विजय शर्मा ने श्री साईं सत चरित्र के अनुसार साईं गाथा सुनाते हुए कहा कि बाबा का साईं नाम कैसे पड़ा, इस बारे में वर्णन है कि एक बार शिरडी गांव में एक बारात आई जो गांव के खंड़ोवा मंदिर के पास रूकी। मंदिर के पुजारी ने जब बारात में आए एक युवक के चेहरे पर दिव्य तेज देखा तो उसके मुंह से अनायास ही निकल पड़ा आओ साईं आओ। वहां मौजूद लोगों ने ही इस युवक को साईं नाम से संबोधित करना शुरू किया। तभी से इस युवक को सभी साईं नाम से पुकारने लगे। साईं पूजा से पहले मंदिर से साईं पालकी निकाली गई। जिसमें सभी भक्तों ने हिस्सा लिया। प्रवचनों के बीच-बीच में गायकों ने साईं भजन सुनाए