CM उद्धव ठाकरे के बयान के विरोध में आज से शिरडी बंद, लेकिन खुला है साईं बाबा का मंदिर

 


CM उद्धव ठाकरे के बयान के विरोध में आज से शिरडी बंद, लेकिन खुला है साईं बाबा का मंदिर




खास बातें






  1. स्थानीय लोगों ने किया शिरडी बंद का ऐलान

  2. साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं श्रद्धालु

  3. सीएम उद्धव ठाकरे के बयान से नाराज लोग




 


मुंबई: 


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पाथरी (Pathri) गांव को साईं बाबा का जन्म स्थान (Sai Baba Birthplace) बताया, जिसके बाद विवाद हो गया. सीएम के बयान से नाराज शिरडीवासियों ने आज (रविवार) से सभी होटल, आश्रमों समेत दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के अधिकारी दीपक मदुकर मगलीकर ने कहा कि बंद के बावजूद मंदिर खुला रहेगा. श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकते हैं. बाबा के दर्शन के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं पर बंद के फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा.


दीपक मदुकर मगलीकर ने कहा, 'कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर 19 जनवरी से बंद रहेगा, मैं ये बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ये महज अफवाह है. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर हमेशा खुला है.' बता दें कि बंद के चलते शिरडी आने वाले श्रद्धालुओं को होटल, दुकान, आश्रम आदि की सुविधाओं से जरूर महरूम रहना होगा.