होम | देश | महाराष्ट्र के शिरडी एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन ठप, अब तक 84 उड़ानें की जा चुकी हैं रद्द- जानें वजह

 



महाराष्ट्र के शिरडी एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन ठप, अब तक 84 उड़ानें की जा चुकी हैं रद्द- जानें वजह


औरंगाबाद: 


महाराष्ट्र के शिरडी हवाईअड्डे (Shirdi Airport) पर कम विजिबिलिटी (Visibility) के चलते 14 नवंबर से परिचालकों को सभी उड़ानों को 'रोकना' पड़ा है. इसके चलते विभिन्न एयरलाइंस की करीब 84 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. शिरडी हवाईअड्डे के निदेशक दीपक शास्त्री ने बताया, 'हम कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के चलते उड़ानों का परिचालन नहीं कर पा रहे हैं. इस समय शिरडी हवाईअड्डे से 14 उड़ानों का परिचालन किया जाता है, लेकिन पिछले छह दिनों में हमने दृश्यता के चलते सभी को रद्द कर दिया.' शिरडी हवाईअड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत अक्टूबर 2018 से हुई थी और इस समय विभिन्न स्थानों के लिए यहां से 14 उड़ानों का परिचालन किया जाता है.