साईंबाबा को लेकर CM उद्धव ठाकरे के बयान से लोगों में गुस्सा, रविवार को शिरड़ी बंद का किया ऐलान

 


साईंबाबा को लेकर CM उद्धव ठाकरे के बयान से लोगों में गुस्सा, रविवार को शिरड़ी बंद का किया ऐलान 


नई दिल्ली: 


शिरड़ी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक बयान से नाराज़ लोगों ने रविवार को शिरडी बंद का एलान किया है. दरअसल, उद्धव ठाकरे ने  कुछ दिन पहले परभणी ज़िले के पास स्थित पाथरी गांव को साईं बाबा का जन्मस्थान बताया था.और यहां 100 करोड़ की मदद से विकास कार्य कराने का एलान भी किया था. इसी के विरोध में रविवार को शिरडी के होटलों, आश्रम और बाज़ारों को बंद करने का एलान किया गया है. हालांकि इस दौरान मंदिर खुला रहेगा और लोग दर्शन कर सकेंगे.