CM उद्धव ठाकरे ने Pathri गांव को बताया Sai Baba का जन्म स्थान, विरोध में शिरडी बंद का ऐलान
खास बातें
- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर विवाद
- पाथरी गांव को बताया साईं बाबा का जन्म स्थान
- रविवार से शिरडी परिसर के बंद का ऐलान
मुंबई:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने एक बयान में पाथरी गांव को साईं बाबा (Sai Baba Shirdi) का जन्म स्थान (Sai Baba Birthplace) बताया था, जिसके बाद से ही शिरडी के निवासियों में आक्रोश है. इसी को लेकर रविवार से शिरडी में होटल, आश्रमों समेत दुकानों को बंद करने का ऐलान किया गया है. शिरडी निवासी सभी होटल, दुकान, चाय की दुकानों सहित सब कुछ बंद रखने वाले हैं. मंदिर में कोई भी जाकर दर्शन कर सकता हैं. मंदिर खुला रहेगा. यानी मंदिर में दर्शन तो कर सकते हैं लेकिन ना तो रहने, खाने की सुविधा मिलेगी और ना पूजा-पाठ से जुड़ा सामान. शनिवार को इस मुद्दे पर बैठक बुलाई गई है.
दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि परभणी जिले के नजदीक पाथरी गांव में जिस जगह पर साईं बाबा का जन्म हुआ था, वहां 100 करोड़ रुपए का विकास काम करेंगे और पाथरी गांव में इस प्रोजेक्ट को अमल में लाया जाएगा. मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद कथित तौर पर साईं बाबा के जन्म स्थान गांव पाथरी के लोग खुशी से झूम उठे और जश्न मनाने लगे. पहले इस जन्म स्थल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शिरडी में सार्वजनिक किया था.